होंडा ने लॉन्च किया सिटी सेडान का CNG वर्जन

होंडा ने लॉन्च किया सिटी सेडान का CNG वर्जन

होंडा ने लॉन्च किया सिटी सेडान का CNG वर्जननई दिल्ली : होंडा कार्स इंडिया ने आज सेडान कार सिटी का सीएनजी संस्करण पेश किया जो मौजूदा पेट्रोल संस्करण की तुलना में 50,200 रुपये महंगी है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि दिल्ली शोरूम में सिटी सेडान के पेट्रोल संस्करण की कीमत 9,03,800 रुपये है।

कंपनी ने कहा कि रोहन बीआरसी को सीएनजी किट उपलब्ध कराने के लिए अधिकृत डीलर नियुक्त किया गया है। होंडा द्वारा मंजूर सीएनजी किट उन 28 शहरों में स्थित होंडा के सभी 45 डीलरों के पास उपलब्ध होगी जहां सीएनजी ईंधन का विकल्प उपलब्ध है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 23, 2012, 20:30

comments powered by Disqus