होंडा बढ़ाएगी सेडान अमेज का उत्पादन

होंडा बढ़ाएगी सेडान अमेज का उत्पादन

होंडा बढ़ाएगी सेडान अमेज का उत्पादन नई दिल्ली : इंतजार की अवधि कम करने के लिए होंडा कार्स इंडिया लि. (एचसीआईएल) अपनी नई पेश सेडान अमेज का उत्पादन बढ़ाएगी। कंपनी की योजना इस साल नवंबर से अपनी ग्रेटर नोएडा कारखाने में तीसरी पाली शुरू करने की है।

फिलहाल कंपनी की अमेज गाड़ी के लिए इंतजार की अवधि 4 से 5 महीने है। कंपनी इसे घटाकर 2-3 महीने करना चाहती है। एचसीआईएल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ज्ञानेश्वर सेन ने कहा, ‘अमेज के लिए काफी अधिक मांग आ रही है। इसके लिए लगातार बुकिंग मिल रही है। इंतजार की अवधि कम करने के लिए हमने नवंबर से ग्रेटर नोएडा संयंत्र में तीसरी पाली शुरू करने का फैसला किया है।’

यह पूछे जाने पर कि कंपनी उत्पादन में कितनी बढ़ोतरी करेगी, सेन ने कहा कि अभी हमने इसका अनुमान नहीं लगाया है क्योंकि तीसरी पाली कम घंटों की होगी। ‘फिलहाल हम इस कारखाने में अमेज सहित कुल 440 कारों का प्रतिदिन उत्पादन कर रहे हैं।’

उन्होंने कहा कि तीसरी पाली शुरू होने के बाद इस कार के लिए इंतजार की अवधि दो महीने घट जाएगी। अमेज की आर्डर बुकिंग करीब 20,000 की है। इस साल अप्रैल में इस माडल को पेश किए जाने के बाद कंपनी हर महीने इसकी 5,500 इकाइयां बेच रही है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, July 28, 2013, 16:44

comments powered by Disqus