Last Updated: Tuesday, July 31, 2012, 18:49
टोक्यो : वाहन निर्माता कम्पनी होंडा मोटर कंपनी को दूसरी तिमाही में 131.72 अरब येन (1.7 अरब डॉलर) का लाभ हुआ। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक कंपनी को अप्रैल-जून तिमाही में 176.01 अरब येन का संचालन लाभ हुआ, जो पिछले साल की तुलना में करीब आठ गुना अधिक थी। कम्पनी की बिक्री 42.1 फीसदी अधिक 2,440 अरब येन दर्ज की गई। इससे पता चलता है कि कम्पनी पिछले साल आए भूकम्प और सूनामी की मार से उबर चुकी है।
पिछले साल पूर्वोत्तर जापान में भूकम्प और सुनामी और थाईलैंड में बाढ़ के कारण सभी कम्पनियों में कल पुर्जो की आपूर्ति और उत्पादन बाधित हुआ था। पिछले साल की समान अवधि में होंडा को 31.7 अरब येन का लाभ हुआ था।
कंपनी ने मौजूदा कारोबारी साल में 470 अरब येन शुद्ध लाभ का पूर्वानुमान रखा है, जिसपर कम्पनी कायम है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 31, 2012, 18:49