होंडा मोटरसाइकिल की बिक्री 15% बढ़ी

होंडा मोटरसाइकिल की बिक्री 15% बढ़ी

होंडा मोटरसाइकिल की बिक्री 15% बढ़ीनई दिल्ली : दोपहिया वाहन बनाने वाली होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने बीते महीने कुल 2,52,773 वाहनों की बिक्री की जो मार्च, 2012 में हुई बिक्री के मुकाबले 15 प्रतिशत अधिक है।

कंपनी ने बीते साल मार्च में कुल 2,20,487 वाहनों की बिक्री की थी।

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने एक बयान जारी कर कहा कि मार्च, 2013 में उसकी मोटरसाइकिलों की बिक्री 47 प्रतिशत बढ़कर 1,20,738 इकाइयों की रही, जबकि बीते साल मार्च में कंपनी ने 82,353 मोटरसाइकिलें बेची थीं।

हालांकि, समीक्षाधीन माह में कंपनी के स्कूटरों की बिक्री 4 प्रतिशत घटकर 1,32,035 इकाइयों की रही जो मार्च, 2012 में 1,38,134 इकाइयों की थी।

वित्त वर्ष 2012.13 में कंपनी के वाहनों की कुल बिक्री 31 प्रतिशत बढ़कर 27,54,685 इकाइयों की रही। इस दौरान जहां मोटरसाइकिलों की बिक्री 49 प्रतिशत बढ़कर 12,91,723 इकाइयों की रही, वहीं स्कूटरों की बिक्री 18 प्रतिशत बढ़कर 14,62,962 इकाइयों की रही। (एजेंसी)

First Published: Monday, April 1, 2013, 17:52

comments powered by Disqus