Last Updated: Thursday, January 24, 2013, 13:22

चेन्नई: ह्युंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने 2013 में 6,50,000 कारें बेचने का लक्ष्य रखा है। दक्षिण कोरिया की ह्युंडई मोटर कम्पनी की इस भारतीय सहायक कम्पनी ने 2012 में 6,41,000 कारें बेची थीं। कम्पनी ने इस साल के आखिर तक अपने 30 करोड़ डॉलर के फ्लेक्सिबल इंजन संयंत्र शुरू करने और नए मॉडल लांच करने की भी उम्मीद जताई। इस सयंत्र में डीजल और पेट्रोल इंजनों का निर्माण किया जा सकता है।
बुधवार को कुछ चुने हुए संवाददाताओं से प्रबंध निदेशक बो शिन सिओ ने कहा कि 2013 में हमारा 6,50,000 वाहन बेचने का लक्ष्य है, जिसमें से 4,10,000 घरेलू बाजारों में बेचे जाएंगे और शेष का निर्यात किया जाएगा। पिछले साल हमारी कुल बिक्री 6,41,000 रही थी, जिसमें से 3,91,000 वाहन घरेलू बाजार में बिके थे।
उनके मुताबिक कम्पनी का प्रस्तावित फ्लेक्सिबल इंजन संयंत्र इस साल के आखिर तक बन कर तैयार हो जाना चाहिए, जिसकी उत्पादन क्षमता तीन लाख इकाई है। सिओ ने यह भी कहा कि कम्पनी इस साल नए मॉडल भी लांच करेगी।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, January 24, 2013, 13:22