ह्युंडई मोटर की बिक्री बढ़ी - Zee News हिंदी

ह्युंडई मोटर की बिक्री बढ़ी

चेन्नई : देश की दूसरी बड़ी कार निर्माता कम्पनी ह्युंडई मोटर इंडिया लिमिटेड की मार्च की बिक्री में 6.6 फीसदी वृद्धि हुई।  हालांकि इसी अवधि में पिछले साल की समान अवधि की तुलना में निर्यात में 15.26 फीसदी गिरावट दर्ज की गई।

 

आलोच्य अवधि में कम्पनी ने 59,229 वाहन (घरेलू बिक्री 39,122 वाहन और निर्यात 20,107 वाहन) बेचे। जबकि मार्च 2011 में कम्पनी ने 55,552 वाहन (घरेलू बिक्री 31,822 वाहन और निर्यात 23,730 वाहन) बेचे थे।

 

कम्पनी के विपणन और बिक्री निदेशक अरविंद सक्सेना ने कहा, निर्यात में अच्छी प्रगति देखी जा रही थी, लेकिन घरेलू बाजार उससे अच्छा प्रदर्शन कर रहा था, इसलिए निर्यात किए जाने वाले वाहनों में से भी कुछ की बिक्री घरेलू बाजार में कर दी गई। (एजेंसी)

First Published: Monday, April 2, 2012, 14:56

comments powered by Disqus