Last Updated: Tuesday, August 30, 2011, 09:30
लीसेस्टर : भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को यहां लीसेस्टरशर के खिलाफ अभ्यास मैच के बाद डि मोंटफोर्ट विश्वविद्यालय ने मानद डॉक्ट्रेट की उपाधि से नवाजा. इस दौरान मानद डॉक्ट्रेट ग्रहण करने से पहले धोनी की उनकी बेजोड़ नेतृत्व क्षमता और उपलब्धियों के लिए सराहना भी की गई.
धोनी ने अपने कैरियर के दौरान कई उपलब्धियां हासिल की. उनकी कप्तानी में भारत ने 2007 में आईसीसी ट्वेंटी-20 विश्व कप जीता, टीम ने 2007- 08 में कामनवेल्थ वनडे श्रृंखला जीती और अप्रैल 2011 में आईसीसी विश्व कप विजेता भी बनी. उनके नाम एक पारी में सर्वाधिक कैच लपकने का रिकार्ड है जबकि कप्तान के रूप में सर्वाधिक समय तक अजेय रहने का रिकार्ड भी उन्हीं के नाम है. वह सबसे तेज शतक जड़ने वाले भारतीय विकेट कीपर भी हैं. वर्ष 2008 और 2009 में धोनी को आईसीसी का वनडे क्रिकेट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी भी चुना गया.
धोनी ने कहा, ‘यह पुरस्कार हासिल करके मैं खुश हूं और सम्मानित महसूस कर रहा हूं.’ उन्होंने कहा, ‘इस पुरस्कार को मैं भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान के रूप में सिर्फ अपने सम्मान के तौर पर नहीं बल्कि ऐसी चीज के रूप में देखता हूं जिस पर पूरी टीम को गर्व होगा.’
First Published: Tuesday, August 30, 2011, 15:03