Last Updated: Friday, January 13, 2012, 03:12
ज़ी न्यूज ब्यूरो/ एजेंसीपर्थ: डेविड वार्नर की तूफानी पारी की मदद से पर्थ टेस्ट मैच में भारत को सस्ते में समेटने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले दिन खेल खत्म होने तक पहली पारी में बिना कोई विकेट गंवाए 149 रन बना लिए । वार्नर ने 80 गेंदों पर 13 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 104 रन बनाए हैं जबकि एड कोवान संयम के साथ 40 रन पर नाबाद हैं। कोवान ने 80 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौके लगाए हैं। मेजबान टीम ने 13 ओवरों तक 7.23 के औसत से रन बटोरे। कुल 23 ओवर के खेल में भारतीय गेंदबाजों ने 149 रन दे डाले। सबसे ज्यादा जहीर खान ने 7 ओवर में 44 रन दिए।
वहीं भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट एसोसिएशन (वाका) मैदान पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में मात्र 161 रन ही बना पाई।
बेन हिल्फेनहास (43/4) के नेतृत्व में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बूते ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने तीसरे टेस्ट मैच में भारत की पहली पारी 161 रनों पर समेट दी। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेहमान टीम शुरुआती झटकों से उबर नहीं सकी और 60.2 ओवरों में पवेलियन लौट गई। हिल्फेनहास के अलावा पीटर सिडल ने तीन विकेट हासिल किया जबकि मिशेल स्टार्क को दो विकेट मिले। रेयन हैरिस को एक सफलता मिली।
भारत की ओर से विराट कोहली ने सबसे अधिक 44 रन बनाए जबकि वीवीएस लक्ष्मण ने 31 रनों का योगदान दिया। सलामी बल्लेबाज गौतम गम्भीर ने भी 31 रन बनाए। चार मैचों की इस श्रृंखला में भारतीय टीम 0-2 से पिछड़ रही है। उसने मेलबर्न में खेला गया पहला टेस्ट मैच 122 रनों से गंवाया था जबकि सिडनी में खेले गए दूसरे टेस्ट में उसे एक पारी और 68 रनों से हार मिली थी।
भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग खाता खोले बगैर बेन हिल्फेनहास की गेंद पर रिकी पोंटिंग को कैच थमाकर पवेलियन लौट गए। सहवाग चार रन के कुल योग पर आउट हुए।
भारत का दूसरा विकेट राहुल द्रविड़ के रूप में गिरा। द्रविड़ को 9 रन के निजी योग पर पीटर सिडल ने बोल्ड किया। अपने सौंवे अंतर्राष्ट्रीय शतक से एक कदम दूर सचिन तेंदुलकर भी कुछ खास नहीं कर सके और 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
तेंदुलकर को रेयान हैरिस ने पगबाधा आउट किया। इसके बाद सम्भलकर खेल रहे गौतम गम्भीर भी अपना धर्य खो बैठे और वह 31 रन के निजी योग पर हिल्फेनहास के दूसरे शिकार हो गए।
हिल्फेनहास ने गम्भीर को विकेट कीपर ब्रैड हेडिन के हाथों कैच कराया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से हिल्फेनहास ने दो जबकि हैरिस और सिडल ने एक-एक विकेट झटके हैं। दोनों टीमों ने इस मुकाबले में चार-चार तेज गेंदबाजों के साथ उतरने का फैसला किया। भारत ने स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन की जगह आर विनय कुमार को अंतिम एकादश टीम में शामिल किया। हिल्फेनहास ने 4, सिडल ने 3 व स्टार्क ने 2 विकेट लिए।
ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में दो बदलाव किए। मेजबान टीम ने चोटिल जेम्स पैटिंसन की जगह रेयान हैरिस और स्पिनर नेथल लियोन की जगह मिशेल स्टार्क को अंतिम एकादश टीम में शामिल किया।
First Published: Friday, January 13, 2012, 18:22