Last Updated: Thursday, June 27, 2013, 14:18
पेरिस : लांस आर्मस्ट्रांग से जुड़े डोपिंग स्कैंडल को भुलाकर साइकिलिंग जगत 100वीं ऐतिहासिक रेस का जश्न मनाने की तैयारी में है। साइकिलिंग वेबसाइट के अनुसार 22 टीमों के 198 राइडर पोर्तो वेचियो से बास्तिया तक 212 किलोमीटर की पहली रेस के लिये तैयार हैं।
तीन सप्ताह तक चलने वाली रेस में 20 चरण होंगे जिसमें 3403.5 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी। आर्मस्ट्रांग डोपिंग प्रकरण के बाद यह पहली रेस है। अमेरिकी डोपिंग निरोधक एजेंसी द्वारा सिलसिलेवार डोपिंग के आरोपी पाए गए आर्मस्ट्रांग से टूर द फ्रांस के उनके सातों खिताब छीन लिये गए। (एजेंसी)
First Published: Thursday, June 27, 2013, 14:18