Last Updated: Saturday, November 19, 2011, 06:49
मुंबई: सचिन तेंदुलकर यदि वेस्टइंडीज के खिलाफ 22 नवंबर से यहां शुरू हो रहे तीसरे और आखिरी क्रिकेट टेस्ट में सौवां अंतरराष्ट्रीय शतक बना लेते हैं तो मुंबई क्रिकेट संघ उन्हें सोने के सौ सिक्के तोहफे में देगा।
एमसीए के संयुक्त सचिव नितिन दलाल ने कहा है कि एमसीए अध्यक्ष विलासराव देशमुख ने फैसला किया है कि यदि तेंदुलकर घरेलू मैदान पर सौवां अंतरराष्ट्रीय शतक पूरा करते हैं तो उन्हें सोने के सौ सिक्के दिये जायेंगे।
दलाल ने कहा कि बंगाल क्रिकेट संघ ने भी कोलकाता के ईडन गार्डन पर दूसरे टेस्ट के दौरान यह आंकड़ा छूने की दशा में इस चैम्पियन बल्लेबाज को सोने के सौ सिक्के देने का वादा किया था।
तेंदुलकर कोलकाता में दूसरे टेस्ट के दौरान ऐसा नहीं कर सके और अब उनके पास अपने घरेलू मैदान पर मुंबई में यह कर दिखाने का मौका है।
तेंदुलकर ने पिछला अंतरराष्ट्रीय शतक विश्व कप के दौरान 12 मार्च को नागपुर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बनाया था।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, November 20, 2011, 11:20