Last Updated: Wednesday, August 22, 2012, 17:48

नई दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय ने विदेशी मुद्रा विनियम कानूनों का उल्लंघन कर 1400 करोड़ रुपये से अधिक की हेराफेरी में भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) और उसके अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं।
लोकसभा में आज वित्त राज्य मंत्री एस एस पलानीमणिक्कम ने एक सवाल के लिखित जवाब में बताया कि विदेशी विनियम प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के प्रावधानों के तहत 1423. 20 करोड़ रुपये के लेन देन के मामलों में कानून के उल्लंघन के 12 नोटिस प्रवर्तन निदेशालय ने 2011-12 के दौरान बीसीसीआई को जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि निदेशालय द्वारा की गयी जांच के आधार पर ये नोटिस भेजे गए हैं। वित्त राज्य मंत्री ने बताया कि 11 नोटिस 2011 में 1317. 20 करोड़ रूपये के संबंध में हैं जबकि एक नोटिस वर्ष 2012 में 106 करोड़ रूपये के संबंध में है।
टी20 टूर्नामेंटों के संचालन में कथित रूप से फेमा कानूनों का उल्लंघन करने को लेकर आईपीएल के पूर्व शीर्ष अधिकारी ललित मोदी को जांच में शामिल करने के लिए उनके प्रत्यर्पण के प्रयासों पर मंत्री ने कहा, ललित मोदी का पासपोर्ट रद्द कर दिया गया है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, August 22, 2012, 17:48