180 रन का स्कोर भी होता तो कम पड़ता : धोनी

180 रन का स्कोर भी होता तो कम पड़ता : धोनी

180 रन का स्कोर भी होता तो कम पड़ता : धोनीकोलंबो : भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने विश्व टी-20 चैम्पियनशिप के सुपर-8 चरण में आज यहां ऑस्ट्रेलिया के हाथों नौ विकेट की शिकस्त के बाद कहा कि उनके बल्लेबाजों ने संभवत: 20 रन कम बनाए लेकिन विरोधी टीम ने जैसी बल्लेबाजी की उससे 180 रन का स्कोर भी कम पड़ता।

धोनी ने कहा, ‘हमारी शुरूआत अच्छी रही थी लेकिन हमने जल्दी-जल्दी विकेट गंवाए। 10 ओवर में 70 रन के आसपास का स्कोर अच्छा था लेकिन हमने संभवत: 20 रन कम बनाए। हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने जिस तरह की बल्लेबाजी की उससे 180 रन का स्कोर भी कम पड़ता।’ भारतीय कप्तान ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई पारी की शुरूआत में ही आई बारिश का विरोधी टीम को फायदा मिला।

उन्होंने कहा, ‘बारिश गलत समय पर आई। पारी शुरू होते ही बारिश आ गई। गीली गेंद स्पिनरों के लिए अच्छी नहीं थी। यह इंग्लैंड में गेंदबाजी करने की तरह था। स्पिनरों को बिलकुल भी मदद नहीं मिल रही थी और यही हमारे हारने का अहम कारण रहा। गेंद जब भी आउट फील्ड में जा रही थी तो गीली हो रही थी। किसी भी स्पिनर ने मुझे नहीं कहा कि गेंद गीली नहीं है।’

दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया के कप्तान जार्ज बैली ने अपने खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘यह शानदार प्रदर्शन रहा। गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया जिसके बाद बल्लेबाजों ने मैच को अंजाम तक पहुंचाया। पैट कमिन्स ने शानदार गेंदबाजी की, मौजूदा टूर्नामेंट की अपनी सर्वश्रेष्ठ। वाटसन और वार्नर ने बेहतरीन बल्लेबाजी की।’ वाटसन को 72 रन की पारी चलाने के अलावा 34 रन देकर 3 विकेट चटकाने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। (एजेंसी)

First Published: Friday, September 28, 2012, 23:16

comments powered by Disqus