1977 के बाद ऑस्ट्रेलिया पहली बार एशेज में एक भी मैच नहीं जीता

1977 के बाद ऑस्ट्रेलिया पहली बार एशेज में एक भी मैच नहीं जीता

1977 के बाद ऑस्ट्रेलिया पहली बार एशेज में एक भी मैच नहीं जीताज़ी मीडिया ब्यूरो
लंदन : इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच प्रत्येक साल होने एशेज टेस्ट सीरीज कल संपन्न हो गया। ऑस्ट्रेलियाई टीम 1977 में इंग्लैंड से मिली 0-3 की हार के बाद एशेज श्रृंखला में पहली बार एक भी टेस्ट मैच नहीं जीत सकी। इस सीरीज का आखिरी और पांचवां मैच ड्रॉ हो गया। जिसमें मेजबान इंग्लैंड ने 3-0 से सीरीज में जीत हासिल की। इस तरह 1977 के बाद एशेज में ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी हार हुई।

ऑस्ट्रेलियाई टीम नौ टेस्ट में पहली जीत दर्ज करने के लिए बेताब थी, इसी प्रयास में उसने यह साहसिक कदम उठाते हुए इंग्लैंड को 44 ओवर में जीत के लिए यह लक्ष्य दिया। लेकिन मैच ड्रॉ हो गया। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने तब दूसरी पारी घोषित करने का फैसला किया जब वह 28 रन बनाकर खेल रहे थे जबकि मिशेल स्टार्क नाबाद 13 रन बना चुके थे। इंग्लैंड के लिए स्टुअर्ट ब्रॉड ने 10 ओवर में 43 रन देकर चार विकेट हासिल किए। ऑस्ट्रेलिया ने क्रिस रोजर्स के बजाय शेन वाटसन (26) को डेविड वार्नर (12) के साथ पारी का आगाज करने भेजा। टेस्ट में पदार्पण कर रहे जेम्स फाकनर ने 22 रन बनाये। इससे पहले इंग्लैंड की टीम ने ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी 492 के जवाब में 377 रन पर सिमट गई थी, लेकिन वह फालो आन बचाने में सफल रही। वह 115 रन से पीछे थी।

ऑस्ट्रेलिया द्वारा दूसरी पारी की घोषणा के बाद इंग्लैंड ने जीत के लिए न्यूनतम 44 ओवरों में 227 रन हासिल करने का लक्ष्य तय किया। स्थानीय समय के मुताबिक शाम 7:35 बजे जब अंपायरों ने विवादित तरीके से खेल समाप्ति की घोषणा की उस वक्त इंग्लैंड को 24 गेंदों में महज 21 रन की जरूरत थी। खेल समाप्ति तक इंग्लैंड 40 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 206 रन ही बना पाया था। क्रिस वोक्स 17 रन बना कर नाबाद रहे।

First Published: Monday, August 26, 2013, 13:34

comments powered by Disqus