Last Updated: Tuesday, November 8, 2011, 15:13
चंडीगढ़ : पंजाब में चल रहे दूसरे विश्व कप कबड्डी टूर्नामेंट के दौरान 60 चुनींदा खिलाड़ियों में 20 के राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) के डोप टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने से हड़कंप मच गया है।
नाडा के प्रबंध निदेशक राहुल भटनागर ने कहा कि 60 में से 20 टेस्टों का पॉजिटिव पाया जाना खिलाड़ियों, खासकर भारतीय खिलाड़ियों के लिए चिंता का विषय है। भटनागर ने कहा कि इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले हर खिलाड़ी का टेस्ट किया जाएगा।
नाडा के पहले अभियान में ऑस्ट्रेलिया के दो और कनाडा तथा जर्मनी के एक-एक खिलाडी यानी कुल चार खिलाड़ी डोप टेस्ट में पॉजिटिव रहे थे। इसके बाद फरीदकोट में प्रतियोगिता के दूसरे दिन लिए गए नमूनों में स्पेन, अमेरिका और अर्जेंटीना के एक-एक खिलाड़ी सहित कुल तीन खिलाड़ी डोप टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए।
टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले ही बड़ी संख्या में खिलाड़ियों के शक्तिवर्द्धक दवाएं लेने की आशंकाएं जताई जा रही थी और अब इस मामले में नाडा के अभियान से हुई पुष्टि के बाद स्थिति और भी शर्मनाक हो गई है।
टूर्नामेंट के आयोजन सचिव परगट सिंह ने इस मसले पर कहा, धुडिके से भी 12 नमूने लिए गए हैं और इसके नतीजे भी शीघ्र आ जायेंगे। सभी टीमों को बता दिया गया है कि डोपिंग को लेकर अधिकारी बहुत सख्त हैं।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 8, 2011, 20:43