Last Updated: Wednesday, September 18, 2013, 12:20
ज़ी मीडिया ब्यूरोमुंबई: भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का अपने टेस्ट करियर का 200वां टेस्ट उनके करियर का आखिरी टेस्ट हो सकता है। यानी इसका मतलब यह हुआ कि वह इसके बाद संन्यास ले लेंगे।
सूत्रों के हवाले से यह बताया जा रहा है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और सेलेक्टर्स ने इस बात के संकेत दिए हैं। खबरों के मुताबिक मुख्य चयनकर्ता संदीप पाटिल इस सिलसिले में सचिन तेंदुलकर से मिले हैं। कहा जा रहा है कि पाटिल ने सचिन को साफ साफ संदेश दे दिया है कि 200 टेस्ट पूरे होने के बाद उनके भविष्य को लेकर फैसला बोर्ड और चयनकर्ता ले सकते हैं।
गौर हो कि इस साल नवंबर महीने में दो टेस्ट मैचों की सीरीज भारत और वेस्टइंडीज के बीच आयोजित होनी है। दूसरा टेस्ट मुंबई में होगा और और यहीं सचिन का 200वां टेस्ट होगा। सचिन अबतक 198 टेस्ट मैच अपने करियर में खेल चुके हैं और उनके टेस्ट करियर में 200 टेस्ट में भी सिर्फ दो टेस्ट ही बाकी है। यानी यह तय है कि सचिन अपना 200 वां टेस्ट भारत में ही खेलेंगे।
First Published: Wednesday, September 18, 2013, 08:51