2013 में सभी घरेलू क्रिकेटरों की होगी नीलामी: शुक्ला

2013 में सभी घरेलू क्रिकेटरों की होगी नीलामी: शुक्ला

2013 में सभी घरेलू क्रिकेटरों की होगी नीलामी: शुक्लानई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग के आयुक्त राजीव शुक्ला ने आज कहा कि आईपीएल के नियमों की समीक्षा की जाएगी और अगले सत्र से सभी घरेलू खिलाड़ियों की नीलामी की जाएगी। शुक्ला ने कहा, टूर्नामेंट में अगले सत्र से सभी घरेलू खिलाड़ियों की नीलामी की जाएगी। शुक्ला से पूछा गया कि आईपीएल पांच तक केवल घरेलू क्रिकेट में खेलने वाले खिलाड़ियों की नीलामी क्यों नहीं की गयी, उन्होंने कहा, ऐसा कम मशहूर घरेलू खिलाड़ियों को मौका देने के लिये किया गया क्योंकि टीमें अमूमन जाने पहचाने खिलाड़ियों को ही चुनती हैं।

पुणे वारियर्स के खिलाड़ी मोहनीश मिश्रा ने टेलीविजन स्टिंग आपरेशन में दावा किया था उन्हें अपनी अनुबंधित राशि से अधिक धनराशि दी गयी है। शुक्ला से इसी के संबंध में सवाल किया गया था। शुक्ला ने अपने कुछ साथी सांसदों जैसे कि कीर्ति आजाद की हाल के विवादों के लिये आईपीएल पर प्रतिबंध लगाने की मांगों के लिये कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा, यदि दो दिन सांसद प्रतिबंध की बात करते हैं तो इसे पूरी संसद की बात नहीं माननी चाहिए। आईपीएल पांच काफी सफल रहा और दुनिया में 192 देशों में देखा गया। इसलिए लोग ईर्ष्या कर रहे हैं। यदि कुछ सांसद गलत काम करते हैं तो क्या संसद बंद कर देनी चाहिए। ये सांसद लोगों की भावनाओं को नहीं समझते।

उन्होंने कहा, कीर्ति पिछले छह साल से पेंशन पा रहे हैं। वह डीडीसीए था जिसने काले धन को लेकर उनकी टिप्पणी के बाद आपत्ति जतायी थी। शुक्ला से जब आजाद की इस टिप्पणी के बारे में पूछा गया कि राजनीतिज्ञों को बीसीसीआई जैसी खेल संस्था को छोड़ देना चाहिए ताकि इनका सही तरह से संचालन किया जा सके, उन्होंने कहा, भारतीय हॉकी संघ के अध्यक्ष केपीएस गिल थे जो राजनीतिज्ञ नहीं थे और देखिये कि उस खेल के साथ क्या हुआ। उन्होंने पूरी तरह से इसे बर्बाद कर दिया।

उन्होंने कहा कि क्रिकेट बोर्ड भ्रष्टाचार को लेकर ‘शून्य सहिष्णुगता’ की नीति पर चलता है। ,हमने पांच खिलाड़ियों को निलंबित किया जो तुरंत कार्रवाई का सबूत है। शुक्ला ने हालांकि ल्यूक पोमेरबाश जैसे मैदान के बाहर के विवादों को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा, हम मैदान के बाहर की गतिविधियों और खिलाड़ी होटल के कमरों में क्या करते हैं उसके लिये जिम्मेदार नहीं हैं। शुक्ला ने इसके साथ ही कहा कि स्टिंग ऑपरेशन में जिन कथित स्पॉट फिक्सिंग की बात की गयी थी उनका आईपीएल से वास्ता नहीं है। उन्होंने कहा, स्पाट फिक्सिंग किसी इंदौर लीग मैच के बारे में थी। यदि हमें कोई शिकायत मिलती है तो तुरंत कार्रवाई की जाएगी। (एजेंसी)

First Published: Sunday, May 27, 2012, 21:32

comments powered by Disqus