2014 में भारत में नहीं होगी फार्मूला वन रेस

2014 में भारत में नहीं होगी फार्मूला वन रेस

2014 में भारत में नहीं होगी फार्मूला वन रेसनई दिल्ली : भारत के फार्मूला वन प्रशंसकों को झटका लगा जब अगले साल के लिए 2014 इंडियन ग्रां प्री को रेसिंग कैलेंडर से बाहर कर दिया गया। रेस के आयोजकों जेपीएसआई ने यह जानकारी दी और साथ ही कहा कि रेस की मार्च 2015 में देश में दोबारा वापसी होगी। फार्मूला वन प्रमुख बर्नी एकलेस्टोन ने पहले ही 2014 से भारत को बाहर करने का फैसला कर लिया था और उन्होंने भारतीय अधिकारियों को इसकी जानकारी दे दी है।

जेपी स्पोर्ट्स इंटरनेशनल लिमिटेड (जेपीएसआई) के प्रबंध निदेशक और सीईओ समीर गौड़ ने कहा, अक्टूबर नवंबर का समय हमारे लिए बेहतर अनुकूल है क्योंकि अच्छे मौसम के अलावा यह त्योहारों का समय भी होता है। लेकिन अगर फार्मूला वन प्रबंधन चाहता है कि हम मार्च 2015 तक रूकें तो हमें इसमें भी कोई परेशानी नहीं है। जेपीएसआई के प्रवक्ता असकारी जैदी ने भी प्रेट्र को इस घटना की पुष्टि की।

जैदी ने कहा, अब रेस का आयोजन मार्च 2015 और 2016 में कराने का फैसला किया गया है। अक्तूबर 2014 में कोई रेस नहीं होगी और दोनों पक्ष इस फैसले पर राजी हो गए हैं।’’ उन्होंने कहा, बर्नी एकलेस्टोन ने हमारे प्रबंध निदेशक समीर गौड़ से बात की है और उन्हें फैसले से अवगत करा दिया है। हम इस पर राजी हो गए हैं क्योंकि छह महीने के भीतर (अक्तूबर 2014 और मार्च 2015) दो रेस का आयोजन संभव नहीं होगा।

जैदी ने कहा कि एकलेस्टोन के साथ विस्तृत चर्चा के बाद यह फैसला किया गया है। भारतीय मोटर स्पोर्ट्स परिषद के महासंघ (एफएमएससीआई) के अध्यक्ष विकी चंडोक ने कहा कि इस फैसले के पीछे मुख्य कारण कैलेंडर था।

चंडोक ने कहा, मैंने सुना है कि 2014 इंडियन ग्रां प्री को हटा दिया गया है और इसकी जगह वे 2015 के पहले हाफ में रेस का आयोजन करेंगे। लेकिन अब तक मुझे लिखित में पुष्टि नहीं मिली है। वर्ष 2015 के कार्यक्रम के मुताबिक सत्र की शुरूआत आस्ट्रेलियाई ग्रां प्री के साथ होगी जबकि इसके बाद मलेशिया और भारत में रेस का आयोजन किया जाएगा।

एकलेस्टोन ने कल संकेत दिए थे कि भारत 2014 एफवन कैलेंडर में अपना स्थान गंवा सकता है क्योंकि वह रेसों की संख्या को 20 तक सीमित करना चाहते हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, July 30, 2013, 23:57

comments powered by Disqus