Last Updated: Saturday, August 11, 2012, 13:04
लंदन : अंतरराष्ट्रीय ट्रैक एवं फील्ड महासंघ (आईएएएफ) मई 2014 में बहामा में नई आईएएएफ विश्व रिले प्रतियोगिता शामिल करने की योजना बना रहा है जिसमें चार गुणा 1,500 मीटर स्पर्धा भी शामिल है।
आईएएएफ ने शुक्रवार को बयान जारी कर कहा कि यह दो दिवसीय प्रतियोगिता ‘दुनिया के सर्वश्रेष्ठ एथलीटों को’ एक साथ लाएगी जिसमें चार गुणा 100 और चार गुणा 400 मीटर रेस शामिल हैं। पारंपरिक तौर पर ये स्पर्धाएं विश्व चैम्पियनशिप और ओलंपिक में ही खेली जाती हैं लेकिन अब विश्व रिले प्रतियोगिता में चार गुणा 200, चार गुणा 800 और चार गुणा 1,500 मी भी शामिल होगी। यह प्रतियोगिता सभी आईएएएफ सदस्यीय देशों के लिए होगी जिसकी ईनामी राशि 14 लाख डॉलर के करीब होगी। (एजेंसी)
First Published: Saturday, August 11, 2012, 13:04