2015 वर्ल्ड कप: टीम इंडिया की पहली भिड़ंत चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से

2015 वर्ल्ड कप: टीम इंडिया की पहली भिड़ंत चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से

2015 वर्ल्ड कप: टीम इंडिया की पहली भिड़ंत चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान सेज़ी मीडिया ब्‍यूरो

मेलबर्न : आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की संयुक्त मेजबानी में 2015 में होने वाले आईसीसी विश्व कप (50 ओवर) का कार्यक्रम मंगलवार को घोषित कर दिया गया। टूर्नामेंट का रोमांच बनाए रखने के लिए चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है जबकि फाइनल मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर खेला जाएगा।

टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली 14 टीमों को दो ग्रुपों में विभाजित किया गया है। ग्रुप-ए में इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया, श्रीलंका बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, क्वालीफायर 2 और क्वालीफायर 3 टीमें होंगी। अंत की दो टीमों के नामों का फैसला अगले कुछ महीनों में हो जाएगा।

इसी तरह ग्रुप-बी में दक्षिण अफ्रीका, भारत, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, जिम्बाब्वे, आयरलैंड (क्वीफायर टीम है) और क्वालीफायर 4 टीमों को रखा गया है। इस ग्रुप में भारत, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज विश्व कप जीत चुके हैं। ग्रुप-ए में सिर्फ आस्ट्रेलिया और श्रीलंका ने विश्व कप जीता है।

विश्व कप के मैचों का आयोजन आस्ट्रेलिया के सात और न्यूजीलैंड के भी सात शहरों में होगा। 1992 में यहां हुए विश्व कप के अंतिम संस्करण की तरह फाइनल मेलबर्न में होना है और सिडनी तथा ऑकलैंड सेमीफाइनल मैचों की मेजबानी करेंगे।

मेजबान शहरों में आस्ट्रेलिया का एडिलेड, ब्रिस्बेन, कैनबरा, होबार्ट, मेलबर्न, पर्थ और सिडनी शामिल हैं जबकि न्यूजीलैंड मे विश्व कप मैच ऑकलैंड, क्राइस्टचर्च, डुनेडिन, नेपियर, नील्सन, हेमिल्टन और वेलिंग्टन में खेले जाएंगे। फरवरी-मार्च 2015 में होने वाले इस अयोजन में 44 दिनों में 49 मैच खेले जाएंगे।

टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच न्यूजीलैंड और श्रीलंका की टीमों के बीच 14 फरवरी को क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा। उसी दिन आस्ट्रेलिया में मेजबान टीम का सामना इंग्लैंड के साथ होगा। मौजूदा विश्व चैम्पियन भारत और 1992 में यहीं पर इमरान खान के नेतृत्व में चैम्पियन बनने वाली पाकिस्तान की टीम 15 फरवरी को एडिलेड में आमने-सामने होंगी।

First Published: Tuesday, July 30, 2013, 10:18

comments powered by Disqus