Last Updated: Thursday, June 13, 2013, 15:09

नई दिल्ली : कैबिनेट ने गुरुवार को 2017 फीफा यू-17 विश्व कप की मेजबानी की दावेदारी के लिए केंद्र सरकार से अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) द्वारा मांगी गई गारंटी को स्वीकार से सम्बंधित प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। भारत अगर इस टूर्नामेंट के लिए जरूरी शर्तो को पूरा करने में सफल रहा तो यह उसके लिए अब तक के सबसे बड़े आयोजनों में से एक होगा। इस टूर्नामेंट का आयोजन भारत में पहली बार होगा लेकिन इसके लिए सबसे अधिक जरूरी है कि एआईएफएफ सफलतापूर्वक अपनी मेजबानी की दावेदारी पेश कर सके।
एआईएफएफ ने पांच राज्यों-दिल्ली, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र और कर्नाटक के अलावा असम, गोवा तथा केरल में किसी एक में मैच कराने का प्रस्ताव रखा है। एक अधिकारी ने कहा, `स्टेडियमों के पुनर्निर्माण के लिए जरूरी 95 करोड़ रुपये राज्य सरकारों को केंद्र सरकार की ओर से अतिरिक्त मदद के रूप में मुहैया कराए जाएंगे। साथ ही साथ 25 करोड़ रुपये टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए सुरक्षित रखा जाएगा।`
एआईएफएफ और फुटबाल की विश्व संस्था-फीफा ने इस टूर्नामेंट के लिए जरूरी पूरा खर्च वहन करने को लेकर समझौता किया है। यह रकम स्पांसरशिप और अन्य कामर्शियल गतिविधियों से प्राप्त की जाएगी। (एजेंसी)
First Published: Thursday, June 13, 2013, 15:09