Last Updated: Monday, April 2, 2012, 10:42
चेन्नई : स्टार समूह ने 3851 करोड़ रुपये, लगभग 75 करोड़ डॉलर की बोली लगाते हुए छह साल के लिए भारत के घरेलू सरजमीं पर होने वाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों के अधिकार खरीद लिए।
रूपर्ट मडरेक के स्वामित्व वाली कंपनी ने मल्टी स्क्रीन मीडिया (सोनी) की चुनौती को पछाड़ते हुए भारत में सभी अंतरराष्ट्रीय मैचों के अलावा रणजी ट्राफी, दलीप ट्राफी और ईरानी ट्राफी जैसे घरेलू टूर्नामेंटों के जुलाई 2012 से मार्च 2018 तक के अधिकार खरीद लिए। कंपनी के छह साल के करार की कीमत 3851 करोड़ रुपये है और इसके अंतर्गत 96 मैच आएंगे।
स्टार समूह को औसतन प्रत्येक मैच के लिए 40 करोड़ रुपये देने होंगे जो इससे पहले निम्बस द्वारा बीसीसीआई को दिए जा रहे 32 . 5 करोड़ रुपये से अधिक है। बोर्ड ने भुगतान करने में नाकाम रहने पर पिछले साल निम्बस का अनुबंध समाप्त कर दिया था।
स्टार और मल्टी स्क्रीन मीडिया (सोनी) ने ही बोली लगाई थी लेकिन कुल पांच कंपनियों ने निविदा भरी थी।
बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन ने प्रसारण अधिकार देने की घोषणा करते हुए कहा, ‘बीसीसीआई करार से काफी खुश है। स्टार के इस तरह का कारण करने से मीडिया अधिकार का सही आकलन हुआ है और पूरी राशि मिली है।’ दूसरी सबसे बड़ी बोली मल्टी स्क्रीम मीडिया की थी जिसने 3700 करोड़ की बोली लगाई थी।
स्टार समूह के भारत में सीईओ उदय शंकर ने वादा किया कि कंपनी मैचों का अच्छा प्रसारण करेगी। उन्होंने कहा, ‘मैं बीसीसीआई का शुक्रिया अदा करता हूं जिसने स्टार को प्रसारण अधिकार दिये । ईएसपीएन के साथ मिलाकर हम अच्छा प्रसारण करेंगे।’ (एजेंसी)
First Published: Monday, April 2, 2012, 16:12