2020 ओलंपिक के लिए पहली परीक्षा में पास हुई कुश्ती

2020 ओलंपिक के लिए पहली परीक्षा में पास हुई कुश्ती

2020 ओलंपिक के लिए पहली परीक्षा में पास हुई कुश्ती सेंट पीटर्सबर्ग : कुश्ती ओलंपिक का हिस्सा बने रहने की पहली परीक्षा में आज पास हो गयी। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने कुश्ती को उन तीन खेलों में शामिल किया गया है जिनके लिये सिंतबर में मतदान होगा। ओलंपिक के सबसे पुराने खेल कुश्ती को आईओसी के कार्यकारी बोर्ड ने फरवरी में 2020 होने वाले ओलंपिक के मुख्य खेलों की सूची से हटा दिया था।

कुश्ती को अब आठ सितंबर को ब्यूनसआयर्स में होने वाली आईओसी की बैठक में स्क्वाश तथा साफ्टबाल एवं बेसबाल से मुकाबला करना होगा। इन तीनों में केवल एक खेल को ओलंपिक 2020 के मुख्य खेलों में जगह मिलेगी। साफ्टबाल एवं बेसबाल को 2009 में अलग अलग खेलों के रूप में मान्यता नहीं दी गयी थी जिसके कारण इस बार उन्होंने मिलकर दावा पेश किया है। कुश्ती आधुनिक ओलंपिक ही नहीं बल्कि प्राचीन ओलंपिक खेलों का हिस्सा भी रही है। पांच अन्य खेल वुशु, वेकबोर्ड, क्लाइम्बिंग, कराटे और रोलर स्पोर्ट्स भी ओलंपिक में जगह बनाने की कवायद में लगे थे लेकिन इन्हें कार्यकारी बोर्ड ने अपनी सूची में जगह नहीं दी। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 29, 2013, 23:24

comments powered by Disqus