2024 ओलंपिक के लिए दावेदारी कर सकता है इटली: लेटा

2024 ओलंपिक के लिए दावेदारी कर सकता है इटली: लेटा

रोम : टोक्यो के 2020 ओलंपिक की मेजबानी हासिल करने के बाद इटली के प्रधानमंत्री एनरिको लेटा ने कहा कि देश 2024 ओलंपिक खेलों की मेजबानी के लिये दावेदारी पेश कर सकता है।

ब्राजील में 2016 ओलंपिक का आयोजन किया जायेगा, जापान 2020 की मेजबानी करेगा जिससे आईओसी के अलिखित नियम के अनुसार 2024 सत्र के यूरोप, उत्तरी अमेरिका या अफ्रीका में होने की संभावना है।

लंदन में 2012 में पिछले ‘यूरोपीय’ ओलंपिक का आयोजन किया गया था। रोम को आर्थिक परेशानियों के कारण 2020 की दावेदारी छोड़नी पड़ी थी, तब इटली के प्रधानमंत्री मारियो मोंटी ने साफ कहा था कि आर्थिक समस्या के कारण वे इसका आयोजन नहीं कर पायेंगे।

लेटा ने कहा, ‘मैं इस पर काम कर रहा हूं। हम 2024 खेलों के लिये गंभीर उम्मीदवार हो सकते हैं।’ (एजेंसी)

First Published: Monday, September 9, 2013, 20:12

comments powered by Disqus