Last Updated: Thursday, June 20, 2013, 23:13
नई दिल्ली : जिम्बाब्वे में 24 जुलाई से शुरू होने वाले अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय श्रृंखला के तहत भारत, जिम्बाब्वे के साथ पांच एकदिवसीय मैच खेलेगा। इस श्रृंखला के 24, 26 तथा 28 जुलाई को खेले जाने वाले पहले तीन मैच जिम्बाब्वे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर खेले जाएंगे, जबकि 31 जुलाई तथा तीन अगस्त को खेले जाने वाले शेष दो मैच बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर होंगे।
प्राप्त खबरों के अनुसार, भारत इस दौरे पर टीम के अपेक्षाकृत नए खिलाड़ियों की आजमाइश कर सकता है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, June 20, 2013, 23:13