Last Updated: Friday, June 29, 2012, 23:17

कीव (यूक्रेन) : यूएफा को उम्मीद है कि विश्व के करीब 25 करोड़ टीवी दर्शक रविवार को स्पेन और इटली के बीच होने वाले यूरोपियन चैम्पियनशिप का फाइनल मैच दखेंगे ।
यूएफा के प्रबंधन निदेशक गाए लारेंट इप्स्टेन ने एसोसिएटेड प्रेस से कहा कि यूरो 2012 मैचों की रेटिंग से लगता है कि रविवार को होने वाला फाइनल पिछले चरण के रिकार्ड को तोड़ देगा जिसमें चार साल पहले स्पेन ने जर्मनी के खिलाफ जीत दर्ज कर खिताब जीता था और इसे 23.7 करोड़ लोगों ने देखा था ।
इप्स्टेन ने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह मैच काफी रोमांचक होगा और हम अभी तक के प्रदर्शन को देखकर खुश हैं ।’ (एजेंसी)
First Published: Friday, June 29, 2012, 23:17