Last Updated: Sunday, April 29, 2012, 15:53
नई दिल्ली : भारतीय नौकायन खिलाड़ी स्वर्ण सिंह विर्क ने मंजीत सिंह और संदीप कुमार के साथ आज लंदन ओलंपिक में जगह पक्की कर ली। इन नौकायन खिलाड़ियों ने कोरिया के चुंग जू में खेले गए एशियाई ओलंपिक क्वालीफायर्स में अपनी-अपनी स्पर्धाएं जीतीं।
विर्क ने पुरूष एकल स्कल्स (एमवनएक्स) स्पर्धा जबकि मंजीत और संदीप ने लाइटवेट पुरुष युगल स्कल्स (एलएमटूएक्स) स्पर्धा में क्वालीफाई किया। मंजीत दूसरी बार किसी ओलंपिक में भाग लेंगे। उन्होंने 2008 बीजिंग ओलंपिक में इसी स्पर्धा में भाग लिया था। यह लगातार चौथी बार है जब भारत के नौकायन खिलाड़ियों ने ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया।
भारतीय नौकायन महासंघ (आरएफआई) के महासचिव एमवी श्रीराम ने कहा, ‘इससे पहले हम एथेंस, सिडनी और बीजिंग ओलंपिक में भाग ले चुके हैं। भारतीय नौकायन के लिए यह गर्व का क्षण है।’ (एजेंसी)
First Published: Sunday, April 29, 2012, 22:44