30 महीने बाद टाइगर वुड्स ने जीता खिताब - Zee News हिंदी

30 महीने बाद टाइगर वुड्स ने जीता खिताब

फ्लोरिडा : टाइगर वुड्स ने अपने कैरियर के सबसे लंबे खिताबी सूखे को समाप्त करते हुए पीजीए टूर के आर्नोल्ड पाल्मर आमंत्रण गोल्फ टूर्नामेंट में ग्रीम मैकडावेल पर पांच शाट की जीत दर्ज की।

 

वर्ष 2009 में वुड्स के निजी जीवन से जुड़ा यौन प्रकरण सामने आने के बाद यह 30 महीने में उनकी पहली जीत है। वुड्स ने कहा, ‘यह मेजर चैम्पियनशिप जीतने जैसा नहीं है। लेकिन निश्चित तौर पर मैं काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं।’

 

दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी वुड्स ने अंतिम दौर में दो अंडर 70 के स्कोर के साथ कुल 13 अंडर 275 के स्कोर के खिताब जीता। मैकडावेल का कुल स्कोर आठ अंडर 280 रहा। (एजेंसी)

First Published: Monday, March 26, 2012, 16:09

comments powered by Disqus