30 वर्षीय शैनेरा थॉम्पसन से शादी रचाएंगे वसीम अकरम-Wasim Akram will marry 30-year-old Shainera Thompson married

30 वर्षीय शैनेरा थॉम्पसन से शादी रचाएंगे वसीम अकरम

30 वर्षीय शैनेरा थॉम्पसन से शादी रचाएंगे वसीम अकरमज़ी मीडिया ब्यूरो

मेलबर्न: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और कप्तान वसीम अकरम एक बार फिर शादी रचाने जा रहे हैं। खबरों के मुताबिक अकरम ऑस्ट्रेलिया की एक युवती के साथ जल्द ही शादी कर लेंगे। अकरम मेलबर्न की पूर्व जनसंपर्क सलाहकार शैनेरा थॉम्पसन के साथ निकाह पढ़ने जा रहे हैं। शैनेरा ने कहा है कि उनकी अगले साल शादी करने की योजना है।

अंग्रेजी अखबार `हेराल्ड सन` की खबर के मुताबिक 47 साल के अकरम ने अपने लाउंज में बड़े ही थॉमसन को प्रपोज किया। वह अपने घुटनों के बल बैठ गए और 30 साल की थॉमसन से अपने दिल की बात कह डाली। माना जा रहा है कि दोनों में प्यार का यह रिश्ता लगभग दो साल से चल रहा है। लेकिन अब दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया है। वसीम अकरम की पहली पत्नी हुमा की 2009 में मौत हो गई थी। उनके 2 बच्चे हैं जिनकी उम्र 15 और 12 साल है।

अखबार ने शैनेरा के हवाले से कहा, `उन्होंने मुझसे मेरे सपने के बारे में पूछा, तो मैंने कहा कि मैं उन महिलाओं में नहीं हूं जिनके सपने बहुत बड़े होते हैं। मैं घर में या कहीं ऐसा जहां निजता हो रहना पसंद करूंगी। उन्हें यह बहुत अच्छा लगा। लांज रूम में उन्होंने घुटने पर बैठकर मेरे सामने प्रस्‍ताव रखा कि क्या वह मेरे साथ विवाह करना पसंद करेंगी।`

First Published: Tuesday, July 9, 2013, 13:07

comments powered by Disqus