300 रन का स्कोर बोनस जैसा था : धोनी - Zee News हिंदी

300 रन का स्कोर बोनस जैसा था : धोनी

हैदराबाद : भारतीय टीम को लचर शुरुआत से उबारकर मजबूत स्कोर तक पहुंचाने वाले कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि राजीव गांधी स्टेडियम की इस पिच पर 300 रन का स्कोर बोनस जैसा था जिससे इंग्लैंड के खिलाफ पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में बड़ी जीत की नींव पड़ी। धोनी की 87 रन की नाबाद पारी से भारत ने सात विकेट पर 300 रन बनाए और फिर स्पिनरों के कमाल से इंग्लैंड को 36.1 ओवर में 174 रन पर समेट दिया।

 

भारतीय कप्तान को मैच जीतने के बाद जब पूछा गया कि क्या इस पिच पर 300 रन का स्कोर बोनस जैसा था, उन्होंने कहा, ‘हां, निश्चित तौर पर। हम 250 या 260 रन के स्कोर का लक्ष्य लेकर चल रहे थे जो कि इस पिच पर अच्छा स्कोर होता। हमने आखिर में बहुत अच्छी बल्लेबाजी की। हमें जितने स्कोर की जरूरत थी हमने उससे 50 रन अधिक बनाए।’ धोनी ने हालांकि स्वीकार किया कि नए नियमों (बल्लेबाजी और गेंदबाजी पावरप्ले 16 से 40 ओवर के बीच लेने और दो नई गेंद के उपयोग) के तहत खेले गए मैच में टीम ने कुछ विकेट गलत समय पर गंवाए।

 

उन्होंने कहा, ‘इन नए नियमों ने बल्लेबाजी को थोड़ा मुश्किल बना दिया है। हमने अच्छी बल्लेबाजी की हालांकि कुछ विकेट गलत समय पर गंवाए। इस तरह के विकेट पर यदि आप दोपहर बाद बल्लेबाजी करते हो तो यह थोड़ा धीमा रहता है तथा कुछ अवसरों पर आपको धैर्य से खेलना पड़ता है। यदि आपने शुरू में ज्यादा रन नहीं बनाए तो बाद में बना सकते हो। (एजेंसी)

First Published: Friday, October 14, 2011, 22:56

comments powered by Disqus