'300 से कम का लक्ष्य हासिल हो सकता है' - Zee News हिंदी

'300 से कम का लक्ष्य हासिल हो सकता है'



मेलबर्न : मैच के रोमांचक मोड़ पर आने के बाद भारत के आक्रामक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने बुधवार को कहा कि उनकी टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट में 300 रन से कम के लक्ष्य को हासिल कर सकती है।

 

तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने आठ विकेट पर 179 रन बनाए हैं जबकि उसकी कुल बढ़त 230 रन की हो गई है। मेजबान टीम के लिए हालांकि अब भारत को बड़ा लक्ष्य देना काफी चुनौतीपूर्ण होगा।

 

सहवाग ने दिन का खेल समाप्त होने के बाद कहा, मुझे लगता है कि 300 रन से कम के लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। फिलहाल मैच काफी संतुलित है। गुरुवार या अगले दिन जो भी कड़ी मेहनत करेगा वह जीत सकता है। माइकल हसी अब भी 78 रन बनाकर खेल रहे हैं और वह ऑस्ट्रेलिया को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में सक्षम हैं। सहवाग ने कहा कि भारत के लक्ष्य का पीछा करने के दौरान सलामी जोड़ी की भूमिका अहम होगी लेकिन मध्यक्रम की अहमियत भी कम नहीं होगी।

 

दायें हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा, ऐसा नहीं है कि मैं अकेला ही मैच जिता सकता हूं। यह सबकी भूमिका है। हां, अगर हम अच्छी शुरूआत देते हैं तो टेस्ट जीतने की संभावना काफी अच्छी होगी। अगर हमें मैच जीतना है तो चौथे या पांचवें दिन हमें काफी अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी।  (एजेंसी)

First Published: Wednesday, December 28, 2011, 19:01

comments powered by Disqus