Last Updated: Sunday, January 22, 2012, 06:41
एडिलेड : आस्ट्रेलिया ने भले ही चार टेस्ट मैचों श्रृंखला में अजेय बढ़त बनाई हुई हो लेकिन कप्तान माइकल क्लार्क ने कहा कि उनकी टीम भारत के खिलाफ अगर 4-0 से वाइटवाश का परिणाम हासिल नहीं कर पायी तो यह निराशाजनक होगा ।
आस्ट्रेलियाई टीम पहले ही इस श्रृंखला में 3-0 से अजेय बढ़त बना चुकी है और दोनों टीमें अब 24 जनवरी से एडिलेड ओवल में शुरू होने वाले अंतिम टेस्ट में एक दूसरे के सामने होंगी ।
क्लार्क ने ‘द टेलीग्राफ’ में अपने कालम में लिखा, ‘‘हम भारत के खिलाफ अंतिम टेस्ट में सिर्फ एक चीज के बारे में सोच रहे हैं -वाइटवाश । इस मजबूत भारतीय टीम के खिलाफ अगर हम 4-0 से जीत दर्ज नहीं कर पाये तो यह हम सभी के लिये निराशाजनक होगा । ’
आस्ट्रेलियाई कप्तान ने स्वीकार किया कि पर्थ में ही श्रृंखला पर कब्जा करना संतोषजनक था विशेषकर ऐसी टीम के खिलाफ जो दुनिया की दूसरी नंबर की रैंकिंग पर काबिज हो ।
उन्होंने लिखा, ‘पर्थ में श्रृंखला अपने नाम करना संतोषजनक था । क्लार्क को लगता है कि अभी उनकी टीम का काम पूरा नहीं हुआ है और वह और उनकी टीम के खिलाड़ी श्रृंखला 4-0 से जीतने में कोई चूक नहीं करना चाहते।
उन्होंने कहा, ‘सभी खिलाड़ी इस पर गर्व महसूस करते हैं । लेकिन अभी काम खत्म नहीं हुआ है । करीब एक महीने पहले होबार्ट में न्यूजीलैंड से मिली निराशाजनक हार के बाद हमने अच्छा प्रदर्शन किया है और अब हम दोबारा लड़खड़ाना नहीं चाहते हैं । ’
कप्तान को लगता है कि एडिलेड में भारत का सामना करना कठिन होगा । उन्होंने कहा, ‘मुझे एडिलेड टेस्ट के सबसे कठिन होने की उम्मीद है । एडिलेड ओवल आमतौर पर बल्लेबाजी विकेट है और इस पर देश की अन्य पिचों को देखते हुए उछाल की कमी है । सच कहूं तो यह भारत की घरेलू परिस्थितियों के मुफीद है जिससे हमारे गेंदबाजों को काफी कठिनाई होगी । ’
क्लार्क ने अपने कालम में यह भी लिखा कि आस्ट्रेलियाई टीम इस स्टेडियम में 1999 श्रृंखला के बाद से भारत को नहीं हरा सकी है ।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, January 22, 2012, 16:50