Last Updated: Sunday, February 19, 2012, 08:43
ज़ी न्यूज ब्यूरो मुंबई: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को आयकर विभाग ने नोटिस जारी किया है। आयकर विभाग की यह नोटिस 413 करोड़ रुपये के बकाए रकम को लेकर है जिसे बीसीसीआई को जमा करने के लिए कहा गया है।
नोटिस जारी कर बीसीसीआई को 413 करोड़ रुपये का टैक्स भरने के लिए कहा गया है। बीसीसीआई की आय अब बिजनेस इनकम के दायरे में होगी।
आयकर विभाग के मुताबिक बीसीसीआई खुद को चैरिटेबल ट्रस्ट के रूप में दर्शाती है। इसके तहत वह टैक्स में छूट मांगती है लेकिन अब टैक्स में छूट वापस ले ली गई है। बीसीसीआई की आय बिजनेस इनकम के तहत आती है।
बीसीसीआई को साल 2009-10 में 964 करोड़ रूपए की आय हुई। बीसीसीआई पर 413 करोड़ रूपए का टैक्स बनता है लेकिन उसने सिर्फ 41 करोड़ 19 लाख रूपए टैक्स अदा किया।
First Published: Sunday, February 19, 2012, 18:06