Last Updated: Thursday, August 8, 2013, 13:43

नई दिल्ली : खेल मंत्रालय ने साइ को विभिन्न खेलों में विशेष प्रशिक्षण के लिए 50 खिलाड़ियों के चयन का निर्देश दिया है जिन्हें ‘राष्ट्रीय खेल विकास कोष 50’ के तहत ओलंपिक में देश का प्रदर्शन बेहतर करने के लिए तैयार किया जाएगा।
मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘राष्ट्रीय खेल विकास कोष ने एनएसडीएफ 50 योजना के तहत 50 खिलाड़ियों को विशेष प्रशिक्षण दिलाने का फैसला किया है।’ इसमें कहा गया, ‘भारतीय खेल प्राधिकरण को राष्ट्रीय खेल महासंघों से बात करके अगस्त 2013 के आखिर तक नामों की सूची भेजने के लिए कहा गया है।’ मंत्रालय ने कहा कि 2020 ओलंपिक में पदक की उम्मीद माने जा रहे खिलाड़ियों को तैयार करना बेहतर जरूरी है।
मंत्रालय ने कहा, ‘यह जरूरी है कि उचित और विश्वसनीय चयन प्रक्रिया के जरिये इन खिलाड़ियों को चुना जाये जो 16 से 20 वर्ष की उम्र के हों । ऐसे 50 खिलाड़ियों को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा।’ इसमें आगे कहा गया, ‘ऐसी सहायता बरकरार रखना चयनित खिलाड़ी के प्रदर्शन पर निर्भर करेगा जिसकी समीक्षा साल में दो बार होगी।’ (एजेंसी)
First Published: Thursday, August 8, 2013, 13:43