Last Updated: Monday, September 2, 2013, 18:15

लंदन : इंग्लैंड अगले साल भारत के खिलाफ अपनी सरजमीं पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के लिए तैयार हो गया है। पिछले 50 वर्षों में यह पहला अवसर होगा जबकि इंग्लैंड पांच टेस्ट मैचों के लिये भारत की मेजबानी करेगा। भारत के इस दौरे पर पांच वनडे और एक टी20 मैच भी खेलेगा। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने बयान में कहा, भारत 1959 के बाद पहली बार इस देश में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगा। ये मैच ट्रेंटब्रिज, लार्डस, द एजीस बाउल, ओल्ड ट्रैफर्ड और द किया ओवल में आयोजित किये जाएंगे।
भारत इसके अलावा लीस्टरशर, डर्बीशर और मिडिलसेक्स के खिलाफ अभ्यास मैच खेलेगा। भारत ने इससे पहले 2011 में इंग्लैंड का दौरा किया था। तब उसे टेस्ट मैचों में 0-4 और वनडे सीरीज में 0-3 से हार का सामना करना पड़ा था जबकि टी20 सीरीज 1-1 से बराबर रही थी। ईसीबी के मुख्य कार्यकारी डेविड कोलियर ने कहा, यह पिछले 50 से अधिक वर्षों में पहला अवसर होगा जबकि इंग्लैंड पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारत की मेजबानी करेगा। इस सीरीज के मैचों से इसके विशिष्ट दर्जे का पता चलता है। यह क्रिकेट के दो दिग्गज देशों के बीच मुकाबला होगा। सीरीज की शुरुआत लीस्टरशर के खिलाफ 26 जून को तीन दिवसीय अभ्यास मैच से होगी। टेस्ट सीरीज नौ जुलाई से 19 अगस्त के बीच खेली जाएगी। पहला टेस्ट मैच ट्रेंटब्रिज में खेला जाएगा जबकि दूसरा टेस्ट 17 जुलाई से लार्डस में शुरू होगा।
एजीस बाउल में तीसरा टेस्ट मैच 27 से 31 जुलाई के बीच खेला जाएगा। इस स्थल को यहां के निरीक्षण के बाद अंतिम मंजूरी मिलेगी। आखिरी दो टेस्ट मैच 27 जुलाई और सात अगस्त से क्रमश: ओल्ड ट्रैफर्ड और ओवल में खेले जाएंगे। इसके बाद 25 अगस्त से पांच सितंबर के बीच वनडे सीरीज खेली जाएगी। एकमात्र टी20 मैच सात सितंबर को होगा जिससे इस लंबे दौरे का भी अंत होगा।
भारत के इंग्लैंड दौरे का कार्यक्रम इस प्रकार है।
26 से 28 जून 2014 लीस्टरशर के खिलाफ अभ्यास मैच, लीस्टर
एक से तीन जुलाई 2014 डर्बीशर के खिलाफ अभ्यास मैच, डर्बी
नौ से 13 जुलाई 2014 पहला टेस्ट मैच, ट्रेंटब्रिज
17 से 21 जुलाई 2014 दूसरा टेस्ट मैच, लार्डस
27 से 31 जुलाई 2014 तीसरा टेस्ट मैच, एजीस बाउल
सात से 11 अगस्त 2014 चौथा टेस्ट मैच, ओल्ड ट्रैफर्ड
15 से 19 अगस्त 2014 पांचवां टेस्ट मैच, ओवल
22 अगस्त 2014 मिडिलसेक्स के खिलाफ 50 ओवर का मैच, ओवल
25 अगस्त 2014 पहला एकदिवसीय मैच, ब्रिस्टल
27 अगस्त 2014 दूसरा एकदिवसीय मैच, सोफिया गार्डन्स
30 अगस्त 2014 तीसरा एकदिवसीय मैच, ट्रेंटब्रिज
दो सितंबर 2014 चौथा एकदिवसीय मैच, एजबेस्टन
पांच सितंबर 2014 पांचवां एकदिवसीय मैच, हेडिंग्ले
सात सितंबर 2014 एकमात्र टी20 मैच एजबेस्टन।
First Published: Monday, September 2, 2013, 17:32