Last Updated: Saturday, August 3, 2013, 16:06
LIVE SCORECARD» | LIVE COMMENTARY» बुलावायो : जिम्बाब्वे की टीम आज यहां पांचवें और अंतिम एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में भारत के खिलाफ 163 रन पर सिमट गई। बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद जिम्बाब्वे की टीम 39.5 ओवर में ही सिमट गयी, उसके लिये सीन विलियम्स ने 52 रन की पारी खेली। अमित मिश्रा ने 48 देकर 6 विकेट चटकाये।
भारतीय क्रिकेट टीम ने क्वींस स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर आज (शनिवार को) जिम्ब्बाब्वे के साथ जारी पांच मैचों की सीरीज के पांचवें मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारतीय टीम इस सीरीज में 4-0 से आगे चल रही है। उसने हरारे में खेले गए शुरुआती तीन मुकाबले जीतने के बाद बुलावायो में एक अगस्त को नौ विकेट से जीत हासिल की थी।
इस मैच के लिए भारतीय टीम में दो बदलाव किए गए। रोहित शर्मा और अंबाती रायडु को आराम दिया है। रोहित के स्थान पर शिखर धवन पारी की शुरुआत करेंगे। रायडु की जगह अजिंक्य रहाणे को अंतिम एकादश में जगह मिली है। आज के मैच में भी हरफनमौला परवेज रसूल को मौका नहीं मिला।
टीमें :-
भारत : चेतेश्वर पुजारा, शिखर धवन, विराट कोहली, दिनेश कार्तिक, सुरेश रैना, अजिंक्य रहाणे, जयदेव उनादकत, मोहित शर्मा, अमित मिश्रा, मोहम्मद समी, रवींद्र जडेजा।
जिम्बाब्वे : हेमिल्टन मासाकाद्जा, विशु सिबांदा, सिकंदर राजा, ब्रेंडन टेलर, सीन विलियम्स, मेल्कम वॉलर, एल्टन चिगुम्बुरा, ब्रायन विटोरी, प्रास्पर उत्सेया, माइकल चिनोउया, तेंदाई चेतारा।
First Published: Saturday, August 3, 2013, 12:25