7000 रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बने तेंदुलकर

7000 रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बने तेंदुलकर

7000 रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बने तेंदुलकरचेन्नई : महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन शनिवार को यहां अपनी नाबाद 71 रन की पारी के दौरान घरेलू सरजमीं पर सात हजार टेस्ट रन पूरे करने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बने।

यहां एमए चिदंबरम स्टेडियम में घरेलू सरजमीं पर 89वां टेस्ट खेल रहे तेंदुलकर ने 145वीं पारी में यह मुकाम हासिल किया। उन्होंने भारत में अब तक 22 शतक और 31 अर्धशतक जड़े हैं। तेंदुलकर ने आज अपनी पारी का 60वां रन बनाते ही यह उपलब्धि हासिल की। उनके नाम पर अब 7011 रन दर्ज हो गए हैं।

अपने देश में सबसे अधिक रन बनाने का रिकार्ड आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के नाम है जिन्होंने 92 मैच की 154 पारियों में 23 शतक और 38 अर्धशतक के साथ 56.97 की औसत से 7578 रन बनाए हैं।

तेंदुलकर ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 67वें अर्धशतक के दौरान जैक हाब्स के आस्ट्रेलिया के खिलाफ 27 बार 50 या इससे अधिक रन के स्कोर की बराबरी की। होब्स ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ 12 शतक और 15 अर्धशतक जड़े जबकि तेंदुलकर के नाम पर इस टीम के खिलाफ 11 शतक और 16 अर्धशतक दर्ज हो गए हैं। (एजेंसी)

First Published: Saturday, February 23, 2013, 19:14

comments powered by Disqus