Last Updated: Friday, April 6, 2012, 05:29
ज़ी न्यूज ब्यूरो लंदन: भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह के फैंस के लिए अच्छी खबर है। युवराज 9 अप्रैल को भारत वापस लौट रहे हैं। युवराज सिंह स्वदेश लौटने के बाद 11 अप्रैल को प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। युवराज के कैंसर का अमेरिका के टेक्सास में कई महीनों तक इलाज चला। उन्हें 18 मार्च को कैमोथेरापी के तीन स्तरों से गुजरने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया था।
युवराज सिंह इन दिनों लंदन में अपने मित्र के फ्लैट पर रह रहे हैं। पिछले दिनों सचिन ने उनसे वहीं मुलाकात की थी।
फरवरी से अमेरिका में इलाज करवाने वाले युवराज के मई-जून तक मैदान पर उतरने की संभावना है। उपचार के दौरान उनके बाल निकल गये थे। युवराज पिछले साल नवंबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में से दो मैच खेलने के बाद प्रतिस्पर्द्धी क्रिकेट में नहीं खेले हैं।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 2000 में पदार्पण करने वाले युवराज 274 वनडे में 8051 और 37 टेस्ट में 1775 रन बना चुके हैं। वह पिछले साल विश्व कप में मैन आफ द टूर्नामेंट रहे थे । उन्होंने नौ मैचों में 362 रन बनाने के अलावा 15 विकेट भी चटकाये थे।
First Published: Friday, April 6, 2012, 18:20