Last Updated: Saturday, November 12, 2011, 13:53
दुबई : दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में जीत के दौरान छह विकेट चटकाकर टेस्ट गेंदबाजों की आईसीसी रैंकिंग में 900 रैंकिंग अंक हासिल करने वाले दुनिया के 20वें गेंदबाज बने।
स्टेन ने केपटाउन टेस्ट की शुरूआत 899 अंक के साथ की थी और पहली पारी में 55 रन देकर चार और दूसरी पारी में 23 रन पर दो विकेट चटकाने के लिए उन्हें तीन रेटिंग अंक मिले। वह शान पोलाक के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले दक्षिण अफ्रीका के दूसरे गेंदबाज हैं।
900 या इससे अधिक अंक हासिल करना शीर्ष गेंदबाजों के लिए मील के पत्थर की तरह है और यह दर्शाता है कि गेंदबाज बेजोड़ है। स्टेन के फिलहाल 902 अंक हैं और वह शीर्ष पर बरकरार हैं। वह दिसंबर 2009 से शीर्ष पर बने हुए हैं।
इस अवसर पर स्टेन ने कहा, ‘900 अंक के क्लब में शामिल होना मेरे लिए विशेष है। इस क्लब में कई विश्व स्तरीय खिलाड़ी शामिल हैं और उनके साथ जगह बनाना सम्मान की बात है।’ रैंकिंग में स्टेन के दबदबे का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उनके और दूसरे स्थान पर मौजूद इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन के बीच 91 रेटिंग अंक का अंतर है, जबकि तीसरे स्थान पर चल रहे दक्षिण अफ्रीका के साथी तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्कल उनसे 126 अंक पीछे हैं। यह तेज गेंदबाज एकदिवसीय गेंदबाजों की सूची में सातवें और टी-20 गेंदबाजों की सूची में 16वें स्थान पर है।
जिन बल्लेबाजों को नुकसान उठाना पड़ा है उनमें माइक हसी छह स्थान के नुकसान से 11वें, एबी डिविलियर्स तीन स्थान के नुकसान से 13वें, शेन वाटसन चार स्थान के नुकसान से 30वें, रिकी पोंटिंग दो स्थान के नुकसान से 34वें, ब्रेड हैडिन पांच स्थान के नुकसान से 42वें, मार्क बाउचर तीन स्थान के नुकसान से 48वें और फिल ह्यूज्स चार स्थान के नुकसान से 53वें स्थान पर हैं। आईसीसी के टेस्ट आलराउंडरों की सूची में वाटसन इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्राड और बांग्लादेश साकिब अल हसन को पछाड़कर तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। कैलिस आलराउंडर की सूची में शीर्ष पर चल रहे हैं जबकि न्यूजीलैंड के डेनियल विटोरी दूसरे स्थान पर हैं।
अन्य खिलाड़ियों में ऑस्ट्रेलिया के शेन वाटसन ने कैरियर की सर्वश्रेष्ठ 10वीं रैंकिंग हासिल की। दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी में 17 रन देकर पांच विकेट चटकाने वाले वाटसन को 10 स्थान का फायदा हुआ है। ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में सिर्फ 47 रन पर समेटने में अहम भूमिका निभाने वाले वर्नन फिलैंडर ने रैंकिंग में 49वां स्थान हासिल किया है। इस तेज गेंदबाज ने अपने पदार्पण टेस्ट की दूसरी पारी में 15 रन देकर पांच विकेट हासिल किए थे।
टेस्ट बल्लेबाजों की आईसीसी रैंकिंग में ग्रीम स्मिथ, हाशिम अमला और माइकल क्लार्क को फायदा हुआ है। इन तीनों ने पहले टेस्ट में शतक जड़ा था।
बल्लेबाजी रैंकिंग के शीर्ष पर श्रीलंका के कुमार संगकारा ने कैलिस की जगह ले ली है। कैलिस को केपटाउन टेस्ट में शून्य और नाबाद दो रन के स्कोर के साथ सात रेटिंग अंक गंवाने पड़े।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, November 12, 2011, 19:59