Last Updated: Saturday, June 15, 2013, 12:21
फोनिक्स : अमेरिका के 91 वर्षीय एक भारोत्तोलक ने 85 किलोग्राम का वजन उठा कर एक वैश्विक रिकॉर्ड को तोड़ते हुए एक नया रिकॉर्ड बनाया। पिछला रिकॉर्ड 61 किलोग्राम वजन का था और साय पेरलिस ने इससे 23.5 किलोग्राम अधिक वजन उठा कर एक नया रिकॉर्ड कायम कर दिया।
साय पेरलिस ने ‘नेशनल बेंच पुश-पुल प्रेस एंड डेड लिफ्ट चैंपियनशिप्स’ में आज 85 किलोग्राम का वजन उठाकर रिकॉर्ड बना दिया। एरीजोना रिपब्लिक की खबर के अनुसार, 90 वर्ष और उससे अधिक उम्र के भारोत्तोलकों के लिए बेंचर्स और डेडलिफ्टर्स का पिछला रिकॉर्ड 61 किलोग्राम का था। वर्ष 2005 से यही रिकॉर्ड कायम था।
पेरलिस ने भारोत्तलन का काम 60 वर्ष की उम्र से शुरू किया लेकिन पांच साल पहले तक वह अपनी पहली चैंपियनशिप में भी शामिल नहीं हुआ था। उसने कहा, ‘‘मुझे इससे बहुत संतोष मिला। यह मेरे लिए वाकई अच्छा था।’’ एसोसिएशन के अध्यक्ष गुस रेथविश ने कहा कि पेरलिस एक प्रेरणा हैं।
रेथविश ने कहा, ‘हमारे पास ऐसे बहुत से भारोत्तोलक हैं जिनकी उम्र 80 के मध्य या 80 के अंतिम वषरें में हैं। हमें कभी-कभी कोई एक व्यक्ति 90 वर्ष या इससे उपर का मिल जाता है लेकिन वे पेरलिस की तरह दूसरों को प्रेरित नहीं करते।’ नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एजिंग की चिकित्सीय जराविज्ञान शाखा की प्रमुख चंदा दत्ता ने कहा कि लोगों में यह भ्रांति है कि बूढ़े लोगों को कसरत नहीं करनी चाहिए।
उन्होंने कहा, ‘निष्क्रिय जीवन जीने में कसरत की तुलना में कहीं ज्यादा खतरे हैं।’ पेरलिस ने कहा कि उनका डॉक्टर जानता है कि वे खेलकूद में भाग लेते हैं। उसने पेरलिस को कहा है, ‘अगर तुम ऐसा कर सकते हो तो करो।’ एक सप्ताह में पेरलिस के पांच दिवसीय प्रशिक्षण अ5यास में हृदय से जुड़े अभ्यास और भारोत्तोलन शामिल हैं। (एजेंसी)
First Published: Saturday, June 15, 2013, 10:06