ABN एमरो: सेमीफाइनल में फेडरर - Zee News हिंदी

ABN एमरो: सेमीफाइनल में फेडरर

रोटेरडम :  विश्व के पूर्व शीर्ष वरीयता प्राप्त स्विटजरलैंड के स्टार टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर एबीएन एमरो वर्ल्ड टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर गए हैं। पेशेवर टेनिस संघ (एटीपी) की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, शुक्रवार को खेले गए एकल स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में फेडरर ने फिनलैंड के जार्को निमिनेन को 7-5, 7-6(2) से हराया।

 

सेमीफाइनल में फेडरर का सामना रूस के निकोले डेवीडेंको से होगा जिन्होंने फ्रांस के रिचर्ड गास्क्वेट को 7-5, 6-3 से हराकर अंतिम-4 में जगह बनाई है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2005 के बाद फेडरर पहली बार इस टूर्नामेंट में शिरकत कर रहे हैं। (एजेंसी)

First Published: Saturday, February 18, 2012, 11:50

comments powered by Disqus