ATP विश्व टूर: भूपति-बोपन्ना, पेस-स्टेपनेक जीते

ATP विश्व टूर: भूपति-बोपन्ना, पेस-स्टेपनेक जीते

ATP विश्व टूर: भूपति-बोपन्ना, पेस-स्टेपनेक जीते लंदन : महेश भूपति और रोहन बोपन्ना ने पहला मैच गंवाने के बाद आज यहां ग्रुप बी में अपना दूसरा मैच जीतकर एटीपी विश्व टूर फाइनल्स टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद बरकरार रखी जबकि लिएंडर पेस और रादेक स्टेपनेक ने जीत से शुरुआत की।

भूपति और बोपन्ना की पांचवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी ने रोमानिया के राबर्ट लिंडसटेड और स्वीडन के होरिया तेकाउ की छठी वरीय जोड़ी को 6-3, 5-7, 10-5 से हराया। वह अपने पहले मैच में जोनाथन र्मे और फ्रेडरिक नील्स से हार गये थे। उधर ग्रुप ए के मैच में पेस और चेक गणराज्य की तीसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने कल पाकिस्तान के ऐसाम उल हक कुरैशी और फ्रांस के जीन जूलियन रोजर की सातवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी को 6-4, 7-5 से पराजित किया। आज के मैच में भूपति और बोपन्ना ने दूसरे गेम में ही लिंडसटेड की सर्विस तोड़कर 3-0 की बढ़त बनायी। भूपति हालांकि छठे गेम में अपनी सर्विस गंवा बैठे। लिंडसटेड फिर से अपनी सर्विस पर काबू नहीं रख पाये तथा बोपन्ना ने अपनी सर्विस बचाकर 28 मिनट में यह सेट अपने नाम किया। भूपति का नेट पर खेल शानदार था।

उधर ग्रुप ए में टूर्नामेंट में पहली बार खेल रहे स्टेपनेक ने दूसरे सेट में सडन डैथ ड्यूस पर ब्रेक प्वाइंट बचाया। एक समय स्कोर 3-3 था लेकिन स्टेपनेक ने कुरैशी की सर्विस तोड़ी। चेक खिलाड़ी स्टेपनेक ने दूसरे ऐस पर सेट अपने नाम कर लिया। दूसरे सेट के पहले छह गेम में पांच अंक सर्विस के खिलाफ गए। स्टेपनेक ने लगातार चार अंक बनाकर स्कोर 3-4 कर लिया। इसके बाद रोजर की सर्विस तोड़कर बाजी मारी। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, November 7, 2012, 21:20

comments powered by Disqus