BCCI का टीम और कप्तान में भरोसा सही निकला: श्रीनिवासन -BCCI`s faith in team and captain justified: Srinivasan

BCCI का टीम और कप्तान में भरोसा सही निकला: श्रीनिवासन

BCCI का टीम और कप्तान में भरोसा सही निकला: श्रीनिवासननई दिल्ली : बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन ने कहा कि हाल में आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में 4-0 की क्लीन स्वीप ने बोर्ड के टीम और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर भरोसे को सही साबित किया श्रीनिवासन ने यह भी कहा कि दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर टीम को कड़ी चुनौती का सामना करना होगा। आस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला में ऐतिहासिक जीत के लिये भारतीय टीम की तारीफ करते हुए श्रीनिवासन ने कहा कि हाल में लचर प्रदर्शन के बावजूद बोर्ड को हमेशा टीम पर भरोसा था।

श्रीनिवासन ने कहा, ‘‘भारत को जीतते हुए देखना शानदार था। हमें अपनी टीम पर हमेशा भरोसा था। हम समझ गये थे कि कुछ महान खिलाड़ियों के संन्यास लेने के बाद टीम बदलाव के दौर से गुजर रही थी। लेकिन मुझे लगता है कि हमारा टीम, कप्तान और खिलाड़ियों पर भरोसा सही साबित हुआ। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘क्रिकेट एक खेल है। खेल में आप हमेशा जीत नहीं सकते। मुझे नहीं लगता कि भारतीय खिलाड़ी हारना चाहते थे। वे जीतना चाहते थे, उन्होंने कड़ी चुनौती दी। कभी भाग्य ने उनका साथ नहीं दिया, कभी परिस्थितियां उनके विपरीत हो गयी। लेकिन कुलमिला कर हमें अपने क्रिकेटरों पर गर्व करना चाहिए। ’’

श्रीनिवासन इस बात से काफी खुश थे कि भारतीय टीम ने पिछली श्रृंखला में इंग्लैंड के हाथों 1-2 की हार के बाद वापसी की लेकिन उन्होंने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी की टीम के लिये इस साल के अंत में दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर कड़ी चुनौती होगी। उन्होंने कहा, ‘‘इंग्लैंड के खिलाफ मुझे लगा कि शायद हम कई बार थोड़े दुर्भाग्यशाली रहे। लेकिन टीम ने एकजुट होकर आस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया। लेकिन हमें साल के अंत और अगले साल के शुरू में दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने हैं।’’ श्रीनिवासन ने कहा, ‘‘लेकिन यह सब टीम बनाने का हिस्सा होता है और खिलाड़ियों का जज्बा भी सामने आता है।’’ बीसीसीआई प्रमुख ने हालांकि चयनकर्ताओं द्वारा वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर की सलामी जोड़ी के खराब प्रदर्शन के कारण आस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला से बाहर करने के फैसले पर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा, ‘‘मैं चयन मामलों पर टिप्पणी नहीं करता। लेकिन मुझे लगता है कि चयनकर्ता बहुत गंभीरता से काम कर रहे हैं और वे भारतीय क्रिकेट के वर्तमान और भविष्य के लिये अपना सर्वश्रेष्ठ कर रहे हैं।’’

श्रीनिवासन ने सहवाग और गंभीर के बाहर किये जाने को सीधे तौर पर सही फैसला करार किये बिना मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा और शिखर धवन के प्रदर्शन की तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘‘हमें शिखर धवन, पुजारा और विजय के प्रदर्शन के बारे में खुश होना चाहिए। टीम अलग दिख रही है और आत्मविश्वास से भरी है। गेंदबाजों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है। ’’ जब उनसे पूछा गया कि क्या सहवाग और गंभीर जैसे खिलाड़ियों के लिये वापसी करना मुश्किल होगा तो श्रीनिवासन ने कहा, ‘‘यह जवाब देना चयनकर्ताओं का काम है। मैं सिर्फ यही कह सकता हूं कि टीम अच्छी दिखती है। ’’ श्रीनिवासन ने भारतीय कप्तान धोनी की काफी तारीफ की जो उनकी आईपीएल टीम चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान भी हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘वह (धोनी) हमेशा अच्छी भूमिका निभाता है। वह हमेशा शानदार खिलाड़ी रहा है। हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि उसने दो विश्व कप जीत में भारतीय टीम की अगुवाई की है। वह अुनभवी कप्तान है। मुझे लगता है कि उसने उतार चढ़ाव के दौर में अच्छा प्रदर्शन किया है।’’ (एजेंसी)

First Published: Monday, March 25, 2013, 19:08

comments powered by Disqus