BCCI की बैठक में भाग नहीं लेंगे श्रीनिवासन

BCCI की बैठक में भाग नहीं लेंगे श्रीनिवासन

कोलकाता : विवादों से घिरे बीसीसीआई अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन 28 जुलाई को होने वाली बोर्ड की कार्यकारिणी की बैठक में भाग नहीं लेंगे। बोर्ड के अंतरिम प्रमुख जगमोहन डालमिया ने गुरुवार को यह जानकारी दी। श्रीनिवासन के स्पॉट फिक्सिंग जांच के कारण अपने कार्यों का निर्वहन नहीं करने के कारण अंतरिम अध्यक्ष बने डालमिया ने कहा कि श्रीनिवासन कार्यकारिणी में भाग लेने के लिए यहां नहीं आएंगे।

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान राहुल द्रविड़ अब स्पॉट फिक्सिंग जांच में गवाह बन गए हैं। डालमिया ने इस बारे में कहा कि इस पूर्व कप्तान के लिए यह मुश्किल भरा है क्योंकि उन्होंने श्रीसंत, अंकित चव्हाण और अजित चंदीला के कारण परेशानी झेलनी पड़ रही है।

उन्होंने कहा, ‘मुझे वास्तव में उनके लिए खेद है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है। द्रविड़ जैसे खिलाड़ी को यह सब सहना पड़ रहा है। श्रीसंत को लेकर एसीएसयू प्रमुख रवि सवानी की रिपोर्ट भी पेश की जाएगी।’ इस बीच बंगाल क्रिकेट संघ ने घोषणा की कि ईडन गार्डन्स 20 से 28 अक्तूबर के बीच अंडर-19 वीनू मांकड़ क्षेत्रीय चरण की मेजबानी करेगा। (एजेंसी)

First Published: Thursday, July 18, 2013, 21:45

comments powered by Disqus