Last Updated: Wednesday, May 23, 2012, 16:22

मुंबई: बीसीसीआई ने एक साथ देश के लिए खेल चुके तीन खिलाडिय़ों की जानबूझकर अनदेखी की है। क्रिकेटर कपिल देव, भारत के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में शुमार मोहम्मद अजहरुद्दीन का नाम उन आमंत्रित खिलाडिय़ों की सूची से गायब है जिन्हें प्लेऑफ के दौरान सम्मानित करने की घोषणा बीसीसीआई ने की थी।
आईपीएल के खिलाफ आवाज उठाने के आरोप में पूर्व क्रिकेटर और बीजेपी सांसद कीर्ति आजाद का चेक रोक दिया है। इससे पहले बीसीसीआई कीर्ति आजाद को 50 लाख रुपए का चेक देने जा रही थी। इन तीनों खिलाडिय़ों के साथ बीसीसीआई के सौतेले रवैये की वजह भी साफ है।
कपिल देव इंडियन क्रिकेट लीग से जुड़कर बीसीसीआई की आंखों की किरकिरी बन गए थे। पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन पर मैच फिक्सिंग में शामिल होने को लेकर आजीवन क्रिकेट खेलने पर प्रतिबंध लगा है। तो वहीं कीर्ति आजाद को आईपीएल के खिलाफ आवाज उठाने की सजा दी गई है। बीसीसीआई ने 2004 से पहले सन्यास ले चुके पूर्व खिलाडिय़ों को प्ले ऑफ के दौरान सम्मानित करने की घोषणा सोमवार को की थी।
बीसीसीआई ने हाल में घोषणा की थी कि लगभग 2003-04 से पहले रिटायर होने वाले लगभग 160 घरेलू और इंटरनेशनल क्रिकेटरों को आईपीएल की मोनेटरी सरप्लस का शेयर दिया जाएगा। बोर्ड इन खिलाडिय़ों में लगभग 70 करोड़ रुपए बांटने का ऐलान किया था। चार पूर्व क्रिकेटरों की पत्नियों को भी 27 मई को चेन्नई में होने वाले फाइनल के दिन चेक हासिल करने के लिए बुलावा भेजा गया है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 23, 2012, 16:22