BCCI के नए उपाध्यक्ष होंगे शुक्ला, बंसल और सावंत

BCCI के नए उपाध्यक्ष होंगे शुक्ला, बंसल और सावंत

चेन्नई : वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ के प्रमुख राजीव शुक्ला बीसीसीआई के तीन नये उपाध्यक्ष में से एक होंगे और दक्षिण क्षेत्र ने उम्मीद के मुताबिक रविवार को यहां होने वाली बोर्ड की आम सालाना बैठक से पहले अध्यक्ष पद के लिये एन श्रीनिवासन को मनोनीत कर दिया है।

एमसीए अध्यक्ष रवि सावंत और डीडीसीए के सचिव स्नेह बंसल दो अन्य उपाध्यक्ष होंगे क्योंकि अरुण जेटली, निरंजन शाह और सुधीर डबीर ने विभिन्न कारणों से कार्यकाल बढ़ाने से इनकार कर दिया है। बसंल उत्तर क्षेत्र के उपाध्यक्ष के तौर पर अपने राज्य संघ के अध्यक्ष जेटली की जगह लेंगे जबकि अंतरिम कोषाध्यक्ष सावंत सौराष्ट्र क्रिकेट संघ के अनुभवी शाह का स्थान लेंगे।

आईपीएल के पूर्व अध्यक्ष शुक्ला मध्य क्षेत्र से उपाध्यक्ष के तौर पर विदर्भ क्रिकेट संघ के डबीर के स्थान पर होंगे। भाजपा के शीर्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता जेटली की 2014 चुनावों में बीसीसीआई से बड़ी राजनीतिक प्रतिबद्धतायें होंगी जबकि डबीर और शाह एक साल का कार्यकाल बढ़ाना नहीं चाहते।

बंगाल क्रिकेट संघ के अनुभवी चित्रक मित्रा और हरियाणा क्रिकेट संघ (एचसीए) के अध्यक्ष और पूर्व भारतीय आफ स्पिनर शिवलाल यादव एक साल का कार्यकाल चाहते थे। सावंत ने श्रीनिवासन की तब संकट के समय में मदद की थी जब आईपीएल स्पाट फिक्सिंग प्रकरण के कारण वह मुश्किल में फंसे थे, इससे उन्हें अच्छे पद के साथ कोर टीम में शामिल किया जाना था।

बीसीसीआई अधिकारी ने सूचना दी, ‘सावंत को एमसीए के चुनावों में देरी कराने का विशेष काम दिया गया था ताकि शरद पवार श्रीनिवासन के रास्ते में नहीं आयें। वह एमसीए के चुनावों को अक्तूबर के तीसरे हफ्ते तक खिसकाने में सफल रहे। हालांकि वह कभी भी कोषाध्यक्ष के तौर पर श्रीनिवासन की पहली पसंद नहीं थे, लेकिन उन्हें श्रीनिवासन की मदद करने का पुरस्कार तो मिलना ही था।’

एचसीए के प्रमुख अनिरूद्ध चौधरी को कोषाध्यक्ष के पद के रूप में नामांकित किया गया है, जो सावंत के उपाध्यक्ष पद पर काबिज होने से खाली होना था। सावंत से पहले कोषाध्यक्ष के पद पर अजय शिर्के काबिज थे, जिन्होंने आईपीएल स्पाट फिक्सिंग प्रकरण के संदर्भ में इस्तीफा दे दिया था। वह श्रीनिवासन के खिलाफ आवाज उठाने वाले पहले अधिकारी थे। (एजेंसी)

First Published: Saturday, September 28, 2013, 18:33

comments powered by Disqus