Last Updated: Thursday, May 3, 2012, 10:09
ज़ी न्यूज ब्यूरो/एजेंसी मुंबई: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष एन श्रीनिवासन के बेटे को ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी को घूंसा मारने के आरोप में मुंबई में गिरफ्तार किया गया। हालांकि बाद में उन्हें जमानत पर छोड़ दिया गया।
सोमवार रात श्रीनिवासन का बेटा अश्विन मुंबई के बांद्रा स्थित एक पब में अपने एक मित्र अवि के साथ बैठा था। उन्होंने रात डेढ़ बजे की समयसीमा समाप्त होने के बाद भी शराब परोसे जाने की मांग की, जिसे पब कर्मियों ने ठुकरा दिया। इसके बाद अश्विन और अवि ने कथित रूप से पब कर्मियों से झगड़ा किया, और बिल चुकाने से इंकार कर दिया।
इस पर पब कर्मियों ने पुलिस को बुलाया। लेकिन जब पुलिस वालों ने भी उन्हें बिल चुकाने के लिए कहा तो अश्विन ने पुलिस कॉन्स्टेबल को कथित रूप से घूंसा जड़ दिया जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
सोमवार रात अश्विन ने पुलिस लॉकअप में बिताई, लेकिन मंगलवार को उसे जमानत पर छोड़ दिया गया। अश्विन के खिलाफ सरकारी कर्मचारी पर हमला करने सहित कई मामले दर्ज किए गए है।
First Published: Thursday, May 3, 2012, 15:58