BCCI ने अभी किसी को क्लीन चिट नहीं दी है: खेल सचिव

BCCI ने अभी किसी को क्लीन चिट नहीं दी है: खेल सचिव

BCCI ने अभी किसी को क्लीन चिट नहीं दी है: खेल सचिवनई दिल्ली : बीसीसीआई की जांच पैनल द्वारा आईपीएल की चेन्नई सुपर किंग्स टीम के प्रिंसिपल गुरूनाथ मयप्पन और राजस्थान रॉयल्स के सह मालिक राज कुंद्रा को क्लीन चिट दिये के मसले पर खेल मंत्रालय ने फिलहाल कोई प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया। खेल सचिव पी के देब ने कहा, बीसीसीआई ने अभी किसी को क्लीन चिट नहीं दी है। अभी मामले की जांच चल रही है और किसी नतीजे पर कूदने की बजाय हमें इंतजार करना चाहिये।

उन्होंने कहा, हम किसी राष्ट्रीय खेल महासंघ के आंतरिक मामले पर टिप्पणी नहीं कर सकते लेकिन क्रिकेट में सट्टेबाजी और अनियमितता पर रोक लगाने के लिये हम अलग विधेयक लाने की तैयारी में है। इसके लिये कानून मंत्रालय से बात चल रही है। (एजेंसी)

First Published: Monday, July 29, 2013, 19:33

comments powered by Disqus