BCCI ने सहारा से टीवी विज्ञापन वापस लेने को कहा

BCCI ने सहारा से टीवी विज्ञापन वापस लेने को कहा

BCCI ने सहारा से टीवी विज्ञापन वापस लेने को कहाज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्‍ली: बीसीसीआई ने सहारा ग्रुप से विवादित टीवी विज्ञापन को वापस लेने को कहा है, जिसमें टीम के शीर्ष खिलाड़ियों को असंवेदनशील काम करते हुए दिखाया गया है। सहारा क्यू शॉप के इस विज्ञापन में सचिन को अंतिम संस्कार करते हुए दिखाया जाना भी शामिल है। हालांकि टीवी चैनलों पर यह विज्ञापन आ भी दिखाया जा रहा है।

एक अंग्रेजी अखबार ने बीसीसीआई के अधिकारी के हवाले से दावा किया है कि बोर्ड ने चेन्नई में बुधवार को हुई बैठक में इस विज्ञापन पर चिंता जताई है। अधिकारी के हवाले से कहा गया है कि बोर्ड ने सहारा को चिट्ठी लिखकर तुरंत विज्ञापन को हटाने के लिए कहा है।

बीसीसीआई के मुताबिक विज्ञापन खराब भावनाएं जगाता है। बीसीसीआई के कुछ सदस्यों का मानना है कि इस विज्ञापन से खिलाड़ियों की छवि को नुकसान पहुंच सकता है। विज्ञापन में सचिन तेंदुलकर अंतिम संस्कार करते नजर आ रहे हैं तो युवराज सिंह कब्र की खुदाई कर रहे हैं। इसके अलावा टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, वीरेंद्र सहवाग और विराट कोहली भी लोगों को मौत का डर दिखाते हुए दिख रहे हैं। सचिन के फैंस भी इस विज्ञापन का विरोध कर रहे हैं।

First Published: Thursday, August 23, 2012, 11:34

comments powered by Disqus