Last Updated: Thursday, October 11, 2012, 19:57
नई दिल्ली : राष्ट्रमंडल खेलों से संबंधित अनिमियतताओं की जांच कर रही प्रधानमंत्री द्वारा नियुक्त मंत्री समूह समिति को इस मामले की जांच करते हुए एक साल से ज्यादा गुजर गया है और अंतत: यह कमेटी अपनी निष्कर्ष रिपोर्ट जल्द सौंपने जा रही है।
रक्षा मंत्री ए.के. एंटनी की अगुवाई में मंत्री समूह समिति का गठन पिछले साल दो अगस्त को किया गया था और उसे तीन माह के भीतर अपनी निष्कर्ष रिपोर्ट देनी थी लेकिन समिति का समय लगातार अनेक कारणों से बढ़ाया गया। यह सामिति राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान लगे अनिमियतताओं के सभी आरोपों की जांच कर रही है।
समिति के एक सदस्य ने बताया कि इसकी रिपोर्ट जल्दी ही सौंप दी जाएगी। इस समिति में एंटनी के अलावा वित्त मंत्री पी. चिदंम्बरम, मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल, कानून मंत्री सलमान खुर्शीद, वाणिज्य मंत्री आनंद शर्मा, शहरी विकास मंत्री आनंद शर्मा और खेल मंत्री अजय माकन शामिल हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, October 11, 2012, 19:57