Last Updated: Sunday, November 18, 2012, 12:46
नई दिल्ली : भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही मौजूदा क्रिकेट टेस्ट श्रृंखला को अच्छी प्रतिक्रिया मिलने के बाद खेल प्रसारणकर्ता ईएसपीएन स्टार भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाली एकदिवसीय और टी20 मैचों की श्रृंखला से फायदा उठाने की तैयारी में है।
ईएसपीएन ने मौजूदा श्रृंखला के दौरान अपने दर्शकों का दायरा बढ़ाते हुए हिंदी पर नजर टिकाई है और अपनी कमेंटरी टीम में हिंदी के लिए कपिल देव, नवजोत सिंह सिद्धू और रमीज राजा जैसे पूर्व खिलाड़ियों को शामिल किया है। यह प्रसारणकर्ता भविष्य में भी भारत के घरेलू मैचों का अपने विभिन्न चैनलों पर हिंदी और अंग्रेजी में एक साथ प्रसारण करेगा।
ईएसपीएन साफ्टवेयर इंडिया के कार्यकारी उपाध्यक्ष संजय कैलाश ने भारत-पाक मैचों के दौरान विज्ञापन की दरों के बारे में बताने से इनकार कर दिया लेकिन सूत्रों के मुताबिक ईएसपीएन 10 सेकेंड के स्लाट के लिए आठ लाख रुपये से अधिक की राशि मांग रहा है जो आईपीएल के दस सेकेंड के लगभग पांच लाख रुपये से भी अधिक है।
कैलाश ने भारत-पाक श्रृंखला के दौरान विज्ञापन के लिए अधिक राशि को सही ठहराते हुए कहा, ‘यह ऐसी श्रृंखला है जो दर्शकों को खींचती है। इस दौरान टीवी पर दर्शकों की संख्या काफी अधिक होगी।’ (एजेंसी)
First Published: Sunday, November 18, 2012, 12:46